भारत में 2 महीने से भी ज्यादा समय तक लगे संपूर्ण लॉकडाउन की बाद देश भर से प्रवासी मजदूर अपने अपने गृह राज्यों और घरों की ओर लौटें
अब उनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे गांवों मैं लौटे प्रवासी मजदूरों की आजीविका संकट में है। इस संकट रूपी समय में प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए भारत सरकार ने Garib Kalyan Rojgar abhiyan की शुरुआत कर रही है तो आइए जानते हैं क्या है गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना
Garib Kalyan rojgar abhiyan
समय 125दिन
बजट 50,000 करोड़
संख्या 25000 प्रवासी मजदूर
इस योजनाा क शुभारंभ भारत केे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 जुन को बिहार के खगड़ियाा जिला ब्लॉक बेलदौर ग्राम तेेेेलिहार के ग्राम पंचायत से करेंगे।
यह योजना प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में अभियान शुरू किया जाएगा
यह योजना भारत के 6 राज्य 116 जिलों में लागू किया जाएगा
जिनका विवरण निम्न हैं राज्य जिलों की संख्या
उत्तर प्रदेश 31
बिहार 32
मध्य प्रदेश 24
राजस्थान 22
उड़ीसा 04
झारखंड 03
कार्य
इस योजना के अंतर्गत 125 दिनों की अवधि में प्रत्येक जिलों मैं 25000 प्रवासी मजदूरों को 25 फोकस कार्यों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा
जिससे गांव में स्थाई बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा
Foucs 25 work
Foucs 25 work
- Community sanitation complex
- Gram panchayat bhavan
- Works under finance commission funds
- National Highway works
- Water conservations and harvesting works
- Construction of wells
- Plantation
- Horticulture
- Anganwadi centre
- Rural housing (PMAJ-gramin)
- Rural connectivity (pmgsy)border road works
- Railway works
- Shayna Prasad mukhMukhe rurban mission
- PM KUSUM works
- Layingh of fiber optic cable under bhart net
- Works under jal jivan mission
- Works under pm urja project
- Training through KVKS For livelihoods
- Works through district mineral fund
- Solid and liquid waste management workes
- Farm ponds
- Cattle shades
- Goat shears
- Poultry shears
- Vermicompostingh
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know