Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

Nai shiksha niti 2020

भारतीय शिक्षा जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है , क्योंकि आज  दिनांक 29 जुलाई 2020 कोभारत सरकार के कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी है। नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी मिलने के बाद भारतीय शिक्षा पद्धति में कुछ अहम बदलाव हो रहे हैं। यह व्यवस्था मैं अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन की तरह भारत में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन लाया जाएगा। इस बदलाव के साथ साथ सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाएगा।  National education policy 2020 शिक्षा नीति में सरकार 10+2 शिक्षा व्यवस्था खत्म कर नई 5+3+3+4 शिक्षा व्यवस्था लागू कर रही है जिस का विवरण निम्न है 5= पहले 5 वर्षों में शिशु अवस्था के 3  वर्ष व कक्षा 1व 2 शामिल है। 3 = कक्षा तीसरी चौथी व पांचवीं के छात्रों के लिए अलग चरण बनाया गया है। 3 =इसमें कक्षा 6, 7,8, के छात्र मध्य चरण में होंगे।    . 4 =कक्षा 9, 10 ,11 ,12 के छात्र माध्यमिक चरणके      होंगे। और इन छात्रों के लिए सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू कर दिया जाएगा जिसमें 1 साल में 2 सेमेस्टर ह

kakrapar atomic power station in hindi।made in India Nuclear power station

Kakarpar atomic power plant in Hindi :- भारत का पहला स्वदेशी तकनीक से बना kakarpar atomic power project  की तीसरी यूनिट की ( pressurized heavy water reactor)22july2020 को criticalहो गया। Critical :- critical  का अर्थ परमाणु रिएक्टर से पावर जनरेशन का पहला कदम होता है। यह  परमाणु ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट गुजरात के ताप्ती जिले में स्थित है जिसकी क्षमता 700 मेगा वाट है इस पावर प्लांट को बनाने के लिए BHABHA atomic resurch centre  व भारत  की कंपनियां बिना किसी विदेशी सहायता लिए made in india के  तहत विकसित किया है। यह परियोजना कि नींव 2011 में रखी गई थी जो अब 2020मे पुरा हुआ है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना है। कार्य:- जब कोई नाभिक टूटता है तो उसकी न्यूट्रॉनो की गतिज ऊर्जा का इस्तेमाल ऊष्मा के रूप में पावर प्रोडक्शन में किया जाता है। PHWR unenriched natural uranium को फ्यूल के रूप में प्रयोग करता है। (D2O) भारी जल इसका moderator और coolent होता है। KAPP-3   kakarpar atomic power project  भारत का पहला 700 मेगा वाट इलेक्ट्रिक यूनिट है।

asia largest solar power plant in india

Asia largest solar power plant in india:- ISA इंटरनेशनल सोलर अलायंस भारत में स्थापित होने के बाद भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, अब भारत विश्व सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े riva altra solar power plantस्थापित कर एक नए आयाम  को छूने वाला है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज दिनांक 10 जुलाई 2020 सुबह 11:00 बजे मध्य प्रदेश के रीवा में  एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। तो आइए जानते हैं रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर परियोजना की क्षमता:-    riva altra soalr power plant 750 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता रखता है । इस परियोजना में पंद्रह सौ हेक्टेयर फैले भूमि क्षेत्रफल में 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल की 3 इकाइयां स्थापित किया गयी है।  प्रत्येक इकाई की विद्युत उत्पादन क्षमता २५० मेगावाट की है, जिससे कुल मिलाकर यह सोलर परियोजना 750 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगी ।    लागत:-         इस परियोजना को भारत सरकार के 138 करोड़ रुपए की मदद से रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड ने विकसित किया है।   लाभ: यह परियोज