भारत में 2 महीने से भी ज्यादा समय तक लगे संपूर्ण लॉकडाउन की बाद देश भर से प्रवासी मजदूर अपने अपने गृह राज्यों और घरों की ओर लौटें अब उनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे गांवों मैं लौटे प्रवासी मजदूरों की आजीविका संकट में है। इस संकट रूपी समय में प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए भारत सरकार ने Garib Kalyan Rojgar abhiyan की शुरुआत कर रही है तो आइए जानते हैं क्या है गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना Garib Kalyan rojgar abhiyan समय 125दिन बजट 50,000 करोड़ संख्या 25000 प्रवासी मजदूर इस योजनाा क शुभारंभ भारत केे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 जुन को बिहार के खगड़ियाा जिला ब्लॉक बेलदौर ग्राम तेेेेलिहार के ग्राम पंच...