भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाले कैबिनेट मीटिंग में SSC BANK RAILWAY के नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी NRA के गठन के मंजूरी दी है ।तो आइए जानते हैं क्या है ssc bank railway for CET by NRA in Hindi. भारत सरकार के सभी गैर राजपत्रित ग्रुप बी व सी कैटेगरी की नौकरियों के लिए केंद्र सरकार SSC IBPS और RRB जैसे करीब बीस रिक्रूटमेंट एजेंसी अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करती थी ।लेकिन अब एन आर ए के माध्यम से CET की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। क्या है CET -: भारत में नई शिक्षा नीति 2020 को कैबिनेट मंजूरी के बाद केंद्र सरकार एक देश एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के माध्यम से ssc bank railway के परीक्षाओं के पहले चरण के लिए common eligibility test (CET) का आयोजन करेगी। यह CET परीक्षा 1 वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी CET परीक्षा के अंक 3 वर्ष तक मान्य होंगेजिससे कि अभ्यर्थी एक बार cet परीक्षा पास होने के बाद एसएससी बैंक रेलवे की मुख्य परीक्षा में 3 वर्ष बैठ सकता है। सीईटी परीक्षा का पाठ्यक्रम एकल मानक जैसा होगा। CET लग