Kya hai jojila tunnel भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर व लद्दाख को जोड़ने वाले एकमात्र सड़क जोजिला दर्रे से होकर जाती है ।जोशीतकालीन मौसम में भारी बर्फबारी की वजह से 5 से 6 महीनों के लिए बंद हो जाती है, जिससे लद्दाख शेष भारत से अलग-थलग पड़ जाता है। इस विकराल रूप से समस्या को हल करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मई 2018 में जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी थी। क्या है जोजिला टनल भारत के पीर पंजाल पर्वत पर्वत श्रेणी में 11575 फुट की ऊंचाई पर 14.15 किमी लंबी सुरंग एशिया का सबसे लंबी टनल होगी ।जोजिला टनल का पहले विस्फोट प्रक्रिया का उद्घाटन भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग और सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री श्री नितिन गडकरी के द्वारा किया गया। जोजिला टनल के पूर्वी छोर स्थित मीणा मार्ग तथा दूसरी छोर बालटाल पर बम विस्फोट कर टनल का निर्माण कार्य आज दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दिया गया। विशेषताएं यह टनल...