भारतीय शिक्षा जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है , क्योंकि आज दिनांक 29 जुलाई 2020 कोभारत सरकार के कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी है। नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी मिलने के बाद भारतीय शिक्षा पद्धति में कुछ अहम बदलाव हो रहे हैं। यह व्यवस्था मैं अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन की तरह भारत में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन लाया जाएगा। इस बदलाव के साथ साथ सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाएगा। National education policy 2020 शिक्षा नीति में सरकार 10+2 शिक्षा व्यवस्था खत्म कर नई 5+3+3+4 शिक्षा व्यवस्था लागू कर रही है जिस का विवरण निम्न है 5= पहले 5 वर्षों में शिशु अवस्था के 3 वर्ष व कक्षा 1व 2 शामिल है। 3 = कक्षा तीसरी चौथी व पांचवीं के छात्रों के लिए अलग चरण बनाया गया है। 3 =इसमें कक्षा 6, 7,8, के छात्र मध्य चरण में होंगे। . 4 =कक्षा 9, 10 ,11 ,12 के छात्र माध्यमिक चरणके होंगे। और इन छात्रों के लिए सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू...